शेयर मंथन में खोजें

पहले दिन एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के आईपीओ (IPO) को मिले 39% आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रवर्तित एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के आईपीओ (IPO) को इश्यू के पहले दिन लगभग 39% आवेदन मिले।

श्रेणीवार नजर डालें, तो खुदरा निवेशकों (Retail Individual Investors) के लिए आरक्षित श्रेणी में जहाँ पहले दिन 62% आवेदन मिले, वहीं गैर संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) की ओर से 12% आवेदन मिले। कर्मचारियों के आरक्षित श्रेणी में पहले दिन 80% आवेदन मिले, जबकि अन्य श्रेणी में इश्यू के लिए 69% आवेदन प्राप्त हुए। एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज के आईपीओ में 50% शेयर क्यूआईबी, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों और 35% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे। कंपनी अपने अर्ह कर्मचारियों को इस आईपीओ आवंटन में 75 रुपये प्रति शेयर की छूट भी प्रदान करेगी।
एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ पाँच मार्च को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी के 13.71 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे। इसके आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 750-755 रुपये रखा गया है। निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 19 शेयरों और इसके गुणकों में आवेदन करना होगा। चूँकि खुदरा निवेशक श्रेणी में आवेदन के लिए अधिकतम राशि की सीमा दो लाख रुपये होती है, ऐसे में खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानि 247 शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आईपीओ के बाद इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
नवंबर 2019 में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को अपनी क्रेडिट कार्ड सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज के आईपीओ में हिस्सेदारी बेचने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी थी। एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज दरअसल भारतीय स्टेट बैंक और अमेरिका के कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) का संयुक्त उद्यम है। वर्ष 1998 में स्थापित इस कंपनी में देश के सबसे बड़े व्यावसायिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक की 74% हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयरधारिता कार्लाइल ग्रुप की है। इस आईपीओ के बाद भारतीय स्टेट बैंक की कंपनी में हिस्सेदारी घट कर 69.51% रह जायेगी। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"