शेयर मंथन में खोजें

बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के आईपीओ के लिए तीन गुना माँग

बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के आईपीओ में आवेदन के पहले दिन खुदरा निवेशकों ने इसका जोरदार स्वागत किया।

आज शाम तक इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 15.54 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 0.71 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 0.17 गुना आवेदन आये हैं। कुल मिला कर पहले दिन इस आईपीओ के लिए 3.13 गुना आवेदन आये हैं।
इसके आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 59-60 रुपये रखा गया है। इस इश्यू की लॉट साइज 250 शेयरों की तय की गयी है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को इश्यू में न्यूनतम 250 शेयरों या इसके गुणकों में आवेदन करने की आवश्यकता होगी। चूँकि प्राइस बैंड के ऊपरी दायरे पर एक लॉट में आवेदन की कुल लागत 15,000 रुपये बैठेगी, ऐसे में खुदरा निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट यानि 3,250 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बर्गर किंग इंडिया का आईपीओ चार दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के बाद इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी के शेयरों की सूचीबद्धता की संभावित तारीख 14 दिसंबर 2020 है।
बर्गर किंग इंडिया ने आईपीओ के जरिये 810 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें 450 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 360 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी फास्ट फूड बर्गर की बिक्री करती है और नवंबर के आखिर तक देश भर में इसके खुद के 259 बर्गर किंग रेस्तरां हैं, साथ ही इसके नौ फ्रेंचाइज रेस्तरां भी चल रहे हैं। 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 76.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"