भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ खुल चुका है।
पेटीएम के नाम से लोकप्रिय वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 18,300 करोड़ रुपये का है। निवेशकों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि इस आईपीओ में पैसा लगायें या छोड़ दें? बाजार में काफी जानकारों को इस आईपीओ से निवेशकों को बड़ा लाभ मिलने पर संदेह क्यों हो रहा है? ग्रे मार्केट प्रीमियम के आँकड़ों से भी इस आईपीओ को लेकर बाजार में बहुत उत्साह नजर नहीं आ रहा है। ऐसा क्यों है, और निवेशकों को इस आईपीओ में क्या करना चाहिए? देखें बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#PayTM #IPO #AmbareeshBaliga #StockMarkets #ShareMarket #QuarterlyResults #EarningsSeason #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2021)
Add comment