शेयर मंथन में खोजें

शेयर बाजार में नये साल की शुभकामनाएँ अभी से

राजीव रंजन झा : कल मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को पहले तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चौंकाया और झटका दिया, लेकिन बाजार जिस तरह इस झटके से उबरा उससे काफी लोग चौंके होंगे।

यह एक तरह का संकेत है कि बाजार नकारात्मक संकेतों को नजरअंदाज करके आगे बढ़ना चाहता है। साथ ही बाजार यह मान कर चल रहा है कि आरबीआई ने भले ही इस बार सीआरआर और रेपो दर दोनों में कटौती नहीं की हो, लेकिन जनवरी में ऐसा होने की संभावना काफी रहेगी। इसलिए मेरा मन कर रहा है कि आपको नये साल की शुभकामनाएँ अभी से दे दूँ। जनवरी का पहला-दूसरा हफ्ता बाजार के लिए कुछ जोश भरा हो तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी। लेकिन इस जोश के बीच आप जरा सावधान रहेंगे तो बेहतर होगा। 
अभी सोमवार की सुबह ही मैंने लिखा था कि ये दो दिन, यानी सोमवार और मंगलवार बाजार की अगली दिशा तय करेंगे। मंगलवार दोपहर बाद की चाल से ऐसा लग रहा है कि यह अगली दिशा ऊपर की है। सोमवार को मैंने लिखा था, “बाजार की अगली चाल को पकड़ने का एक खास सूत्र यही है कि अगर निफ्टी शुक्रवार के निचले स्तर 5838 को तोड़े तो कमजोरी बढ़ने की संभावना देखें और अगर यह शुक्रवार के ऊपरी स्तर 5886 और 10 एसएमए के स्तर 5893 को पार करके इनके ऊपर टिकता दिखे तो इसे नयी मजबूत चाल का पहला संकेत मानें।” निफ्टी ने कल पहले 5838 को तोड़ कर डराया तो जरूर, लेकिन इसके ज्यादा नीचे नहीं गया। अंत में यह 5886 के ऊपर 5897 पर बंद होता नजर आया। अभी 10 एसएमए 5892 पर है, यानी इसके भी ऊपर बंद होने में सफल रहा है। लिहाजा इसने नयी मजबूत चाल के शुरुआती संकेत तो स्पष्ट रूप से दे दिये हैं।
गौरतलब है कि कल मंगलवार की कमजोरी में निफ्टी 5823 से पलटा, जबकि 20 एसएमए इसके थोड़ा नीचे 5809 पर था। इसका मतलब यह है कि 5965 के सबसे नजदीकी शिखर से नरम होते समय निफ्टी ने 20 एसएमए को बचाये रखा है। यहाँ दिलचस्प बात यह है कि हर दिन 20 एसएमए थोड़ा ऊपर चढ़ जा रहा है। पिछले हफ्ते यही 20 एसएमए किसी नरमी में 5750 के आसपास का लक्ष्य दिखा रहा था। लेकिन अब यह 5800 के ऊपर ही सहारा देने के लिए मौजूद है।
अगर बाजार मजबूत चाल पकड़ता दिख रहा है तो ऊपर किन लक्ष्यों पर नजर रखें? सोमवार को मैंने जिक्र किया था कि निफ्टी ने 20 नवंबर की तलहटी 5548 से 11 दिसंबर के ताजा शिखर 5965 तक 417 अंक की उछाल की 38.2% वापसी का स्तर 5806 पर है। मैंने लिखा था कि अगर निफ्टी 5806 का स्तर छुए बिना ऊपर की ओर निकल जाये और 5965 को पार कर ले, तो यह बाजार का रुझान तेज होने का स्पष्ट संकेत होगा। किसी उछाल की वापसी में अगर भाव 38.2% का स्तर भी न तोड़े तो यही माना जा सकता है कि तेजी का दौर अभी बाकी है।
इस आधार पर पहला लक्ष्य तो 5965 का ही बनता है। लेकिन इसके पार होने के बाद हर 50 अंक पर उलझन और बाधा से सामना होगा। अगर 6000 मनोवैज्ञानिक बाधा है तो हाल में मध्यम अवधि की जिस रुझान पट्टी (ट्रेंड चैनल) का जिक्र मैंने बार-बार किया है (इस साल मई-जून से अब तक चल रही पट्टी), उसकी ऊपरी रेखा अभी 6050-6100 के बीच चल रही है। लेकिन गौरतलब है कि हाल में 5548 की ताजा तलहटी से 5965 के शिखर तक जाने में निफ्टी ने करीब तीन हफ्ते बिताये। अगर निफ्टी ऐसी ही चाल फिर से दोहराये तो जनवरी के पहले हफ्ते तक यह 6150 के आसपास इस मध्यम अवधि की पट्टी की ऊपरी रेखा को छू लेगा। इसीलिए तो ऊपर लिखा कि आपको नये साल की शुभकामनाएँ अभी से दे दूँ और साथ ही सावधान भी कर दूँ। किसी पट्टी की ऊपरी रेखा पर सावधानी जरूरी होती है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"