राजीव रंजन झा : कल बाजार इस तरह एक दायरे के अंदर सिमटा रहा कि सुबह राग बाजारी में मैंने केवल गुरुवार के कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty) फ्यूचर के जिन दो स्तरों को तेजी-मंदी के लिए महत्वपूर्ण माना था, उनके पार होने की नौबत ही नहीं आ सकी।
मैंने लिखा था कि “निफ्टी में तेजी का नजरिया अपनाने के लिए 5910 पार होने का इंतजार करना चाहिए। ज्यादा सुरक्षित यह होगा कि आप 5925 पार होने का इंतजार कर लें।” लेकिन कल निफ्टी फ्यूचर का दिन का ऊपरी स्तर 5923 का रहा। इसके बाद मैंने लिखा था कि “दूसरी ओर अगर निफ्टी फ्यूचर आज 5854 के नीचे फिसले तो यह खतरे का संकेत होगा।” लेकिन निफ्टी फ्यूचर का दिन का निचला स्तर 5867 का रहा।
लेकिन अगर छोटी अवधि के नजरिये से निफ्टी स्पॉट की बात करें तो मैंने लिखा था, “अभी हम इस संभावना को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिलहाल बेहद छोटी अवधि के लिए निफ्टी को 5800 के आसपास एक सहारा मिल जाये।” बुधवार के बाद कल गुरुवार के कारोबार में भी कुछ ऐसा ही रुख दिखा। इस समय 5800 महत्वपूर्ण बन चुका है, क्योंकि पिछले हफ्ते से ही यह स्तर एक तरह से दायरे के निचले छोर की तरह व्यवहार कर रहा है।
साथ ही निफ्टी के लिए 5750 महत्वपूर्ण है, क्योंकि 5119 से 6142 तक की उछाल की 38.2% वापसी का स्तर यहाँ आता है। लेकिन अगर प्रमुख मूविंग एवरेज स्तरों पर नजर डालें तो इस समय 50 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) 5716 पर है। इसलिए अगर निफ्टी ने 5800 का स्तर तोड़ा तो अगले 50-50 अंकों पर उसे सहारा मिलने की गुंजाइश बाकी रहेगी।
ऊपर की ओर अभी 5900 या इसके कुछ ऊपर ही बाधा नजर आ रही है, क्योंकि पिछले तीन सत्रों से 10 एसएमए 5910 के पास इसका रास्ता रोक रहा है। वहीं 5119-6142 की उछाल की 23.6% वापसी 5901 पर है। इसलिए मोटे तौर पर 5700-5900 का 200 अंक का बड़ा दायरा इस समय अपने अंदर काफी संभावनाओं को समेटे हुए है। इसी दायरे में तेजड़ियों-मंदड़ियों का रणक्षेत्र बनता दिख रहा है।
लेकिन छोटी अवधि के कारोबारियों के लिए 150-200 अंकों का उतार-चढ़ाव भी कम नहीं होता। अगर उस नजरिये से सोचें तो निफ्टी को 5900-5950 के आसपास बाधा मिलने पर बाजार में छोटी अवधि के लिए कमजोरी का रुझान बन सकता है। निफ्टी 200 एसएमए यानी 5840 के नीचे जाने के बाद एक बार सँभल चुका है। अगर यह इसके नीचे दोबारा जाये तो गिर कर 50 एसएमए (अभी 5716) छू लेने की संभावना बन ही जाती है। अगर यह 50 एसएमए के भी नीचे चला जाये, तब स्थिति गंभीर बन जायेगी और गिरावट ज्यादा गहरी होने की आशंका होगी।
अगर छोटी अवधि के इस परिदृश्य को ध्यान में रखें तो आज के लिए भी यही राय बनती है कि निफ्टी स्पॉट लगभग 5920 के ऊपर जाने के बाद ही सकारात्मक चाल बनने की उम्मीद रखी जाये। वहीं नीचे की ओर गिरावट बढ़ने की चिंता तब बनेगी, जब निफ्टी 5865 से नीचे जाने लगे। उस स्थिति में 5850 और 5830 के निचले लक्ष्य मिलने में शायद वक्त न लगे। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)
Add comment