राजीव रंजन झा : शुक्रवार की सुबह मैंने राग बाजारी में लिखा था, “ऊपर की ओर अभी 5900 या इसके कुछ ऊपर ही बाधा नजर आ रही है, क्योंकि पिछले तीन सत्रों से 10 एसएमए 5910 के पास इसका रास्ता रोक रहा है।”
शुक्रवार के लिए राय यह थी कि निफ्टी (Nifty) स्पॉट लगभग 5920 के ऊपर जाने के बाद ही सकारात्मक चाल बनने की उम्मीद रखी जाये। निफ्टी शुक्रवार को 5909 पर ही अटक गया। नीचे के लिए मैंने लिखा था कि गिरावट बढ़ने की चिंता तब बनेगी, जब निफ्टी 5865 से नीचे जाने लगे। उस स्थिति में 5850 और 5830 के निचले लक्ष्य मिलने में शायद वक्त न लगे। इसका शुक्रवार का निचला स्तर 5819 रहा।
छोटी अवधि के लिए मैंने शुक्रवार को ही यह बात रखी थी कि मोटे तौर पर 5700-5900 का 200 अंक का बड़ा दायरा इस समय अपने अंदर काफी संभावनाओं को समेटे हुए है। इसी दायरे में तेजड़ियों-मंदड़ियों का रणक्षेत्र बनता दिख रहा है। यह दायरा अभी प्रासंगिक बना हुआ है। लेकिन यह समझ कर चलना चाहिए कि इस दायरे के अंदर 5800 के नीचे जाने पर निफ्टी की स्थिति कमजोर हो जायेगी।
दरअसल 5800 के नीचे जाने पर निफ्टी उस चढ़ती रुझान पट्टी (ट्रेंड चैनल) से नीचे फिसल जायेगा, जिसके अंदर 28 अगस्त को बनी 5119 की तलहटी से अब तक निफ्टी चलता रहा है। इस पट्टी की ऊपरी रेखा 26 अगस्त के ऊपरी स्तर 5529 और 19 सितंबर के शिखर 6142 को मिलाने से बन रही है, जबकि निचली रेखा 28 अगस्त की तलहटी 5119, उसके बाद 4 सितंबर की तलहटी 5319 और पिछले हफ्ते 25 सितंबर के निचले स्तर 5811 को छू रही है।
इस पट्टी से नीचे फिसलना बाजार की पिछले चार हफ्तों की ऊपरी चाल के टूटने का साफ संकेत होगा। उस स्थिति में अगर निफ्टी 5119-6142 की उछाल की 38.2% वापसी यानी 5751 के भी नीचे चला जाये तो 61.8% वापसी यानी 5510 तक गिरने की संभावना बन जायेगी।
मगर नये हफ्ते में निफ्टी 5800 के सहारे को बचाने का भी प्रयास कर सकता है। हमें इस संभावना को एकदम से खारिज भी नहीं कर देना चाहिए। अगर 5800 का सहारा बचा रहा तो उस हालत में एक छोटी वापस उछाल फिर से बन सकती है और यह वापस उछाल 5900-5950 तक भी जा सकती है। हालाँकि अगर यह 5900-5950 तक जाने के बाद वापस नीचे आने लगे तो वैसी हालत में चार्ट पर सिर और कंधे (हेड ऐंड शोल्डर) जैसी संरचना बनने लगेगी। जैसा मैंने गुरुवार 26 सितंबर को लिखा था, ऐसी संरचना बनाने के बाद अगर निफ्टी ने 5800 को तोड़ा तो यह बाजार के लिए खतरनाक होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2013)
Comments