
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 (0.03%) के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गैप-अप शुरुआत हुई, मगर ये अंतत: सपाट बंद हुए।
शुरुआती बढ़त अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में सुधार और मजबूत संस्थागत खरीद से प्रेरित थी। बीते दो कारोबारी सत्र में एफआईआई और डीआईआई दोनों शुद्ध खरीदार बनकर उभरे। क्षेत्रीय स्तर पर, निफ्टी आईटी 1.2% की वृद्धि के साथ तेजी का अगुवा रहा, इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.6%) और ऑयल ऐंड गैस (0.5%) रहे।
व्यापक बाजार पक्ष में, निफ्टी मिडकैप 100 0.3% बढ़ा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.4% का लाभ रहा, जो मिड और स्माॅलकैप श्रेणी में अपेक्षाकृत मजबूत गति का संकेत देता है।मई में ओएमओ खरीद के माध्यम से 1.25 लाख करोड़ रुपये की तरलता डालने के आरबीआई के फैसले को बैंकिंग क्षेत्र के लिए सकारात्मक माना जा रहा है, जिससे संभावित रूप से तरलता सुलभ होगी।
इसके अतिरिक्त, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव की टिप्पणी कि अमेरिका के साथ व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर करने वाला भारत पहला देश हो सकता है, को भी समझौते के अंतिम रूप लेने के बाद ऑटो एंसिलरी, फार्मा और आईटी जैसे निर्यातोन्मुख क्षेत्रों के लिए सकारात्मक तौर पर देखा जायेगा।
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों के लिए भारत और फ्रांस के बीच 64,000 करोड़ रुपये के अंतर-सरकारी समझौते को अंतिम रूप दिये जाने से रक्षा शेयरों में तेजी का रुख जारी रहा। आगे बढ़ते हुए, अमेरिकी व्यापार सौदे में तरक्की से निकट समय में समर्थन मिलने की उम्मीद है, जबकि वर्तमान में जारी तिमाही नतीजों के मौसमें में स्टॉक विशेष में गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है।
(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment