शेयर मंथन में खोजें

ब्लॉक डील के जरिए मैक्स फाइनेंशियल के प्रोमोटर ने 3.2% बेची हिस्सेदारी

मैक्स फाइनेंशियल के प्रोमोटर ने कंपनी में 3.2% की हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए करीब 1218 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी को मिली रकम से सभी कर्ज को खत्म किया है।

 साथ ही गिरवी रखे शेयरों को भी छुड़ाया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रोमोटर ने अपने हिस्सा का करीब आधा फीसदी हिस्सा बेच दिया है। यह हिस्सा बिक्री 5 सितंबर को ब्लॉक डील के जरिए बेची गई है। आपको बता दें कि कंपनी की प्रोमोटर इंटीटि मैक्स वेंचर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.2% की हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटर ने हिस्सा बिक्री के जरिए 1218 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। कंपनी के प्रोमोटर ने मैक्स फाइनेंशियल के 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। हिस्सा बिक्री का मकसद कर्ज चुकाना है। प्रोमोटर की ओर से टार्गेट कंपनी में गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या नील यानी शून्य हो गया है। हिस्सा बिक्री के बाद प्रोमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में 3.2% की हिस्सेदारी बची है। यह करीब 1.11 करोड़ शेयरों के बराबर है। कंपनी का शेयर 0.24% चढ़ कर 1120.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। 

(शेयर मंथन, 08 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"