शेयर मंथन में खोजें

जनवरी 2016

अगली तेजी के लिए पोर्टफोलिओ बनायें

nitesh chandनितेश चंद, रिसर्च प्रमुख, साइक्स ऐंड रे इक्विटीज

निफ्टी ने 7,500 के स्तर पर एक ऊपरी आधार (बेस) बनाया है। कुछ समय तक ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद तेजी का अगला दौर शुरू हो सकता है। लंबी अवधि की अगली तेजी का लाभ उठाने के लिए अभी पोर्टफोलिओ बनाना चाहिए।

सुधारों की गति तय करेगी बाजार की चाल

nipun mehtaनिपुण मेहता, सीईओ, ब्लूओशन कैपिटल

लंबी अवधि के लिए बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। हालाँकि अगले छह महीनों में बाजार की चाल पर सबसे ज्यादा प्रभाव इसका होगा कि सरकार सुधारों को कितना आगे बढ़ाती है।

बीते साल से बेहतर रहेगा 2016

neeraj dewanनीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज

छोटे-मँझोले शेयरों के लिए 2015 एक अच्छा साल था और इस साल भी ऐसा ही होने की संभावना है। दिग्गज शेयरों के लिए भी 2016 बीते वर्ष के मुकाबले बेहतर रहना चाहिए।

निफ्टी 8,000 के ऊपर निकले तो लौटेगी तेजी

manas jaiswalमानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक

अब तक निफ्टी साप्ताहिक चार्ट में निचले शिखर और निचली तलहटियाँ बना रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि इसे जल्द ही 7,500-7,400 के आसपास समर्थन मिल जायेगा और जब निफ्टी 8000 के स्तर को पार कर ले तो फिर से तेजी का दौर लौटने की उम्मीद की जा सकती है।

निफ्टी 10,000 पर जाने की उम्मीद

kunal saraogiकुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश

ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भारतीय बाजार की चाल वैश्विक बाजारों से तेज रहेगी। मुझे उम्मीद है कि निफ्टी 50 सूचकांक साल 2016 में नये और अप्रत्याशित ऊपरी स्तरों को छू लेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"