अगली तेजी के लिए पोर्टफोलिओ बनायें
नितेश चंद, रिसर्च प्रमुख, साइक्स ऐंड रे इक्विटीज
निफ्टी ने 7,500 के स्तर पर एक ऊपरी आधार (बेस) बनाया है। कुछ समय तक ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद तेजी का अगला दौर शुरू हो सकता है। लंबी अवधि की अगली तेजी का लाभ उठाने के लिए अभी पोर्टफोलिओ बनाना चाहिए।