शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड आदि में आये ताजा उथल-पुथल ने निवेशकों के मन में कई आशंकाएँ पैदा कर दी हैं, बहुत सारे सवाल उनके मन में हैं। इन शंकाओं के समाधान और सवालों का जवाब जानने के लिए हम आपके बीच ला रहे हैं बाजार के दिग्गज जानकारों को।
निवेशक दरबार (Niveshak Darbaar) की अगली कड़ी राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने जा रही है। हर व्यक्ति, चाहे कोई नौकरीपेशा हो या व्यवसायी या कोई पेशेवर, अपने काम से कमाने में तो दिन-रात जुटा है। मगर उस कमाई का सही निवेश करके उस पर अधिकतम लाभ कमाने के मामले में वह चूक जाता है। कहाँ होती है चूक और किन तरीकों से आप रख सकते हैं निवेश पर अधिक-से-अधिक लाभ पाने का लक्ष्य? अपने हाथ में या खातों में पड़ी खाली नकदी पर भी कैसे मिल सकता है ऊँचा मुनाफा? म्यूचुअल फंड किस तरह बन गये हैं शेयर बाजार से लेकर एफडी तक का बेहतर विकल्प? इन सारे सवालों पर निवेश मंथन और शेयर मंथन राजधानी जयपुर में आम निवेशकों के बीच लेकर आ रहे हैं इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को, जिनसे आप पूछ सकेंगे सीधे अपने सवाल। "नियमित निवेश से समृद्धि" विषय पर इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले वक्ताओं में शामिल हैं :
- बृजेश गिरि, क्षेत्रीय प्रमुख - राजस्थान, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
- मोहित भाटिया, सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड
- राजीव गर्ग, क्षेत्रीय प्रमुख, बीएसई
- राजेश रपरिया, वरिष्ठ पत्रकार और सलाहकार संपादक, निवेश मंथन
- राजीव रंजन झा, संपादक, निवेश मंथन
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप नीचे दिये गये इस छोटे-से फॉर्म को भर कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इसमें शामिल होने के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक है। इसके लिए कृपया ऊपर दिये गये फॉर्म में अपने विवरण लिख कर सबमिट कर दें। आप चाहें तो हमें अपना विवरण +91-11-4752-9834 पर व्हाट्सऐप्प संदेश के जरिये भी भेज सकते हैं।