अक्टूबर 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 8.1% दर्ज की गयी है।
आईआईपी अक्टूबर में पिछले 11 महीनों में सर्वाधिक रही। सितंबर में आईआईपी 4.5% और अक्टूबर 2017 में 1.8% रही थी। बता दें कि अक्टूबर 2018 में आईआईपी को विनिर्माण, विद्युत और खनन क्षेत्र से सहारा मिला।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र में 7.9% की वृद्धि दर्ज की गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 2% और सितंबर 2018 में 4.6% रही थी। साथ ही महीना दर महीना आधार पर विद्युत उत्पादन में 8.6% के मुकाबले 10.8% और खनन क्षेत्र में 0.2% की तुलना में 7% की वृद्धि रही।
इसके अलावा मासिक आधार पर ही उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु उत्पादन में 5.2% के मुकाबले 17.6%, पूँजीगत वस्तु उत्पादन में 6.51% के मुकाबले 16.8% की तेजी रही।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)