शेयर मंथन में खोजें

गोल्डेन क्रॉस के चलते आईसेक ने दिया निफ्टी का नया लक्ष्य

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आईसेक) ने भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 के चार्ट पर एक खास संरचना बनने के चलते बाजार में अच्छी तेजी की संभावना जतायी है।

आईसेक ने तकनीकी नजरिये से निफ्टी 50 के लिए 13,000 का नया लक्ष्य सामने रखा है। हालाँकि अक्टूबर 2018 से अब तक सूचकांक में 18% की उछाल दर्ज हो चुकी है, मगर आईसेक की तकनीकी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मौजूदा चाल में निफ्टी 12800-13000 तक जायेगा।
इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 के आम चुनाव से पहले निफ्टी की चार्ट संरचना ने बाजार की दिशा के रुझान में एक अहम बदलाव का संकेत दिया है, क्योंकि इसमें एक गोल्डेन क्रॉस 15 मार्च 2019 को 11,427 के स्तर पर बना है। यह गोल्डेन क्रॉस 200 दिनों और 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज की रेखाओं के एक-दूसरे को काटने से बना है। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार जब मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज 50 एसएमए की रेखा ज्यादा लंबी अवधि के मूविंग एवरेज 200 एसएमए को नीचे से ऊपर की ओर काटती है तो गोल्डेन क्रॉस बनता है।
आईसेक रिपोर्ट कहती है कि निफ्टी के चार्ट पर जून 2003 से लेकर अब तक 9 में से 7 बार गोल्डेन क्रॉस बनने पर अगले एक साल में कम-से-कम 15% की तेजी आयी है। इसके अलावा अन्य तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर भी आईसेक का मानना है कि 12800 से 13000 तक के लक्ष्य बन रहे हैं। निफ्टी की पिछली बड़ी गिरावट, यानी अगस्त 2018 के शिखर 11,760 से अक्टूबर 2018 की तलहटी 10,005 तक की गिरावट का 161.8% रिट्रेसमेंट (वापसी) भी 12,850 पर है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"