उन्होंने भारत फोर्ज (849.05) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 856, 864, 870 और 875 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 835 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स(2590.30) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 2616, 2625, 2640 और 2665 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2545 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)
Add comment