उन्होंने हीरो मोटोकॉर्प (2861.50) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2878, 2888, 2898 और 2905 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2840 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने रिलायंस (1047.85) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1054, 1059, 1065 और 1069 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1034 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 मार्च 2016)
Add comment