ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए इन्फोसिस (Infosys), बॉम्बे रेयॉन फैशंस (Bombay Rayon Fashions), एम्फैसिस (MphasiS), वेलस्पन इंडिया (Welspun India) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस(1207.75) को 1228.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1194.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं बॉम्बे रेयॉन फैशंस(147.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 154.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 143.00 रुपये होगा। एम्फैसिस (499.20) को 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 485.00 रुपये का है।
वेलस्पन इंडिया (108.00) के लिए राजेश अग्रवाल ने 115.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 104.00 रुपये का है। उन्होंने नवीन फ्लोरीन (1697.25) को 1800.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1645.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment