ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए पीवीआर (PVR), एरीज एग्रो (Aries Agro), जीआईसी हाउसिंग (GIC Housing), एस्कॉर्ट्स (Escorts) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पीवीआर (796.90) को 838.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 772.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं एरीज एग्रो (102.05) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 108.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 99.00 रुपये होगा। जीआईसी हाउसिंग (254.20) को 265.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 248.00 रुपये का है।
एस्कॉर्ट्स (169.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 180.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 163.00 रुपये का है। उन्होंने अशोक लेलैंड (111.35) को 115.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 109.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment