उन्होंने कैर्न इंडिया (150.50) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 154, 157 और 159 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1585.00 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस (1083) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1110, 1125, 1140 और 1154 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1055 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03कै मई 2016)
Add comment