उन्होंने टीसीएस(2551.15) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2565, 2569 और 2575 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 910 रुपये पर रखने की सलाह है
सिमी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर(846.25) के शेयर में भी हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 854, 859 और 862 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 837 रुपये रखने की सलाह है। उन्होने जेएसडब्लू स्टील (1295.60) के शेयर भाव में भी थोड़ी गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। इसका लक्ष्य 1310, 1319 और 1325 रुपये और घाटा काटने का स्तर 1278 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17टी मई 2016)
Add comment