ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए आंध्र शुगर्स (Andhra Sugars), टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks), मदरसन सूमी (Motherson Sumi), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आंध्र शुगर्स(191.10) को 205.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 184.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं टाटा मेटालिक्स(140.20) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 150.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 134.00 रुपये होगा।मदरसन सूमी (290.40) को 310.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 279.00 रुपये का है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (3004.10) के लिए राजेश अग्रवाल ने 3065.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 2970.00 रुपये का है। उन्होंने वैस्कॉन इंजीनियर्स(30.00) को 34.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 28.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment