ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks), आदित्य बिरला नुवो (Aditya Birla Nuvo), पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises), नाहर स्पिनिंग (Nahar Spinning) और जीआईसी हाइउसिंग (GIC Housing) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मेटालिक्स (168.20) को 179.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 163.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं आदित्य बिरला नुवो(1016.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1055.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 990.00 रुपये होगा। पिरामल इंटरप्राइजेज(1398.00) को 1430.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 1379.00 रुपये का है।
नाहर स्पिनिंग (122.80) के लिए राजेश अग्रवाल ने 130.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 118.00 रुपये का है। उन्होंने जीआईसी हाइउसिंग(257.80) को 264.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 254.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment