ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए आंध्रा शुगर्स (Andhra Sugars), मणाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), आरएस सॉफ्टवेयर (RS Software), टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) और चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आंध्रा शुगर्स (198.60) को 208.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 193.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं मणाप्पुरम फाइनेंस (52.95) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 58.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 50.00 रुपये होगा। आरएस सॉफ्टवेयर (97.05) को 105.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 92.00 रुपये का है।
टाटा मेटालिक्स (223.85) के लिए राजेश अग्रवाल ने 238.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 215.00 रुपये का है। उन्होंने चेन्नई पेट्रोलियम(203.00) को 215.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 198.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment