ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises),सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical), सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने रिलायंस कैपिटल (457.90) को 475.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 447.00 रुपये रखने के लिए कहा है। पिरामल एंटरप्राइजेज (1771.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1830.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1735.00रुपये होगा। सुदर्शन केमिकल(329.35) को 350.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 316.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सुंदरम फास्टनर्स (251.35) को 265.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 244.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने क्रॉम्पटन ग्रीव्स (85.95) को 90.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 84.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17र अगस्त 2016)
Add comment