तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 21 सितंबर को एकदिनी कारोबार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में बिकवाली और ओएनजीसी (ONGC) में खरीदारीकी सलाह दी है।
उन्होंने बजाज ऑटो (2886.95) के लिए कहा है कि थोड़ी बढ़त आने पर बेचेनें की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 2867, 2851 और 2845 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2910.00 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने ओएनजीसी (257.75) के लिए कहा है कि भाव में गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 259.50,261 और 263 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 254.50 रुपये ।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment