तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 05 जनवरी के एकदिनी कारोबार में मारुति (Maruti) और स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने मारुति(5,502.15) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लक्ष्य 5525, 5540 और 5565 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 5475 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने स्ट्राइड्स शासुन(1073.50) को भी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 1082, 1088 और 1095 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 1057 रुपये।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2016)
Add comment