
कीर्तिबास बिस्वास : यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर में 2 साल के लिए किस स्तर पर खरीदारी करना चाहिए?
Expert Shomesh Kumar: हॉस्पिटल और डायग्नॉस्टिक क्षेत्र में भौगोलिकक विस्तार के काफी मौके हैं। स्टॉक में मौजूदा गिरावट को अच्छा माना जाना चाहिए। इससे स्टॉक का अतिरिक्त मूल्य निकल गया है और अब वो लगभग तार्किक स्तर पर आ गये हैं। कंपनी के अन्य वित्तीय मापदंड ठीक हैं, मगर कैशफ्लो में गिरावट दिख रही है। कंपनी की एबिटा वृद्धि 20% की दर से हुई तो स्टॉक 25 गुना का मूल्यांकन महँगा नहीं रहेगा।
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)