ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (18 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), नैटको फार्मा (Natco Pharma), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज(458.05) को 475.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 446.00 रुपये रखने के लिए कहा है। नैटको फार्मा(980.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,025.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 954.00 रुपये होगा। फोर्टिस हेल्थकेयर(202.75) को 212.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 196.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (57.65) को 60.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 56.00 रुपये का है। उन्होंने सेंचुरी टेक्सटाइल्स(1123.55) को 1150.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1105.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)
Comments
गोदरेज प्रॉपर्टीज - 0.21% की बढ़त
नैटको फार्मा - 1.28% चढ़ा
फोर्टिस हेल्थकेयर - 0.20% मजबूत
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स - 1.30% ऊपर
सेंचुरी टेक्सटाइल्स - 0.15% टूटा