ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार, 04 मई के एकदिनी कारोबार के लिए जीआईसी हाउसिंग (GIC Housing), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), गुजरात स्टेट (Gujarat State), पीटीसी इंडिया (PTC India) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जीआईसी हाउसिंग(550.55) को 575.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 535.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स(1167.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1145.00 रुपये होगा। गुजरात स्टेट(133.55) को 139.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 130.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने पीटीसी इंडिया (103.30) को 108.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 100.00 रुपये का है। उन्होंने एनबीसीसी(200.35) को 209.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 195.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 मई 2017)
Comments
जीआईसी हाउसिंग - 4.67% की मजबूती
सेंचुरी टेक्सटाइल्स - 0.66% की कमजोरी
गुजरात स्टेट - 2.58% चढ़ा
पीटीसी इंडिया - 0.15% की हल्की बढ़त
एनबीसीसी - सपाट