तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 20 जून के एकदिनी कारोबार में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) और वेदांत (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (1609.65) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1620, 1632 और 1640-56 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1590 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने टाटा इलेक्सी (1617.10) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1640, 1656 और 1665-70 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1595 रुपये रखें।
वेदांत (241.90) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 244, 245.50 और 247/48 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 237 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment