तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 16 अगस्त के एकदिनी कारोबार में मारुति (Maruti), टोरेंट पावर (Torrent Power), टाटा ग्लोबल (Tata Global) और वेंदात (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने मारुति (7608.45) को खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 7629, 7640-45 और 7655-7665. रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 7,580 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने टोरेंट पावर (203-05) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 206, 209 और 211-213 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 199.50 रुपये रखें।
टाटा ग्लोबल (178.75) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 181, 183 और 185/86 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 174.50 रुपये रखें।
वेंदात (289.15) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 292, 294 और 296/7 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 286 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment