तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 24 अगस्त के एकदिनी कारोबार में भारत फाइनेंस (Bharat Finance), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), डीएचएफएल (DHFL) और वेंदात (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने भारत फाइनेंस (888.20) को खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 897,904 और 910-15 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 875 रुपये रखें।
साथ ही सिमी ने एचडीएफसी बैंक (1,772.45) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1785,1791 और 1795 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,759 रुपये रखें।
डीएचएफएल (467.75) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 472,476 और 478-82 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 459 रुपये रखें।
वेंदात (299.60) को खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 302, 304 और 306 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 296 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment