ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (06 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए यूनिकेम लैब (Unichem Lab), एयू स्मॉल फाइनेंस (AU Small Finance), टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स (TVS Electronics), अरविंद (Arvind) और टाइटन (Titan) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने यूनिकेम लैब(313.30) को 330.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 305.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एयू स्मॉल फाइनेंस(613.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 622.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 609.00 रुपये होगा। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स(445.40) को 465.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 432.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अरविंद (440.80) को 460 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 427.00 रुपये का है। उन्होंने टाइटन(659.40) को 675.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 650.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment