ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 25 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए अमारा राजा (Amara Raja), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), एचडीएफसी (HDFC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अमारा राजा(875.60) को 910.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 849.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आईडीबीआई बैंक(65.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 70.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 63.00 रुपये होगा। फोर्टिस हेल्थकेयर(153.85) को 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 149.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी (1907.95) को 1945.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,880 रुपये का है। उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स(173.55) को 180.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 170.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment