ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के शेयर खरीदने और सन टीवी (Sun TV), डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल टेक (949.55) को 968.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 934.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाटा मोटर्स (347.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 358.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 340.00 रुपये होगा। मदरसन सूमी (309.20) को 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 300.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सन टीवी (890.55) को 865.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 912.00 रुपये का है। उन्होंने डिविस लैब (990.80) को 960.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1016.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment