शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए यस बैंक (Yes Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), वोकहार्ट (Wockhardt), जैन इरिगैशन (Jain Irrigation) के शेयर खरीदने और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने यस बैंक (352.40) को 365.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 341.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाटा स्टील (578.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 589.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 569.00 रुपये होगा। वोकहार्ट (793.50) को 810.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 780.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जैन इरिगेशन (115.10) को 122.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 111.00 रुपये का है। उन्होंने ऐक्सिस बैंक (494.55) को 480.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 505.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"