ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए ऑटोमोटिव एक्सेल्स (Automotive Axles), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), शिल्पा मेडीकेयर (Shilpa Medicare) के शेयर खरीदने, बीएचईएल (BHEL) और विप्रो (Wipro) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ऑटोमोटिव एक्सेल्स (1531.55) को 1580.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,490.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट (4134.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 4,210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 4,070.00 रुपये होगा। शिल्पा मेडीकेयर (472.15) को 493.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 455.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बीएचईएल (85.80) को 81.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 89.00 रुपये का है। उन्होंने विप्रो (287.15) को 277.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 294.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment