तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 30 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits), सेल (SAIL) और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को हल्की गिरावट आने पर 3,565-3,555 रुपये के करीब खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 3610, 3625 और 3640-3655 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 3,540 रुपये रखें।
सेल के लिए सिमी की सलाह है कि इसे कुछ नीचे आने पर खरीदें और 75 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे का लक्ष्य 80-81 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज को थोड़ा नीचे फिसलने पर खरीदें और 910-940 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 845 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment