ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए डेल्टा (Delta), इन्फोसिस (Infosys), यूपीएल (UPL), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शेयर खऱीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने डेल्टा (245.90) को 257.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 237.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इन्फोसिस (1281.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1309.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1255.00 रुपये होगा। यूपीएल (700.70) को 719 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 685.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (1033.25) को 1069 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 999.00 रुपये का है। उन्होंने भारत फाइनेंशियल (1189.35) को 1203 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1178 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment