ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), वेदांत (Vedanta) के शेयर खरीदने और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), टाइटन (Titan) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (315.20) को 323.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 309.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अपोलो टायर्स (274.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 282.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 269.00 रुपये होगा। वेदांत (229.05) को 236.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 224.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (1038.30) को 1013.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1060.00 रुपये का है। उन्होंने टाइटन (868.40) को 848.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 885.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment