ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 10 जुलाई के एकदिनी कारोबार के लिए एचसीएल टेक (HCL Tech), महानगर गैस (Mahanagar Gas), हेक्सावेटर टेक (Hexaware Tech), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और डिश टीवी (Dish TV) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीएल टेक (961.55) को 984.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 940.00 रुपये रखने के लिए कहा है। महानगर गैस (834.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 855.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 817.00 रुपये होगा। हेक्सावेयर टेक (512.30) को 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 501.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने आरबीएल बैंक (579.20) को 595.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 565.00 रुपये का है। उन्होंने डिश टीवी (73.25) को 78.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 70.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment