

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार, 27 सितंबर के एकदिनी कारोबार में यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) और वेदांत (Vedanta) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि यूनाइटेड ब्रेवरीज को 1415-1410 रुपये के आस-पास खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1420-1425, 1437 और 1445-50 रुपये के लक्ष्य तय करें और घाटा काटने का स्तर 1395/1390 रुपये के नीचे रखें।वेदांत के बारे में सिमी की सलाह है कि इसे 241-240 रुपये के करीब खरीदें और 237/236 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 243.50, 245 और 247/48 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment