ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (07 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries), बिड़ला केबल (Birla Cable) और सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सन फार्मास्यूटिकल (420.10) को 431.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 412.00 रुपये रखने के लिए कहा है। भारत पेट्रोलियम (324.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 332.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 320.00 रुपये होगा। ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (137.70) को 145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 132.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बिड़ला केबल (194.45) को 204.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 188.00 रुपये का है। उन्होंने सन टीवी (590.55) को 610.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 578.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment