एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 12 फरवरी के एकदिनी कारोबार के लिए डाबर इंडिया (Dabur India), रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra), सन टीवी (Sun TV), एसएमएस लाइफसाइंसेज (SMS Lifesciences) के शेयर खरीदने और स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने डाबर इंडिया (448.55) को 460.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 440.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रिलायंस इन्फ्रा (115.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 112.00 रुपये होगा। सन टीवी (574.05) को 598.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 555.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एसएमएस लाइफसाइंसेज (641.80) को 665.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 628.00 रुपये का है। उन्होंने स्ट्राइड्स फार्मा (402.50) को 380.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 419.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)
Add comment