एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 12 मार्च के एकदिनी कारोबार के लिए एनबीसीसी (NBCC), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages), हिमतसिंग्का सीड (Himatsingka Seide) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एनबीसीसी (58.80) को 62.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 57.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अशोक लेलैंड (93.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 98.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 90.00 रुपये होगा। मनपसंद बेवरेजेज (103.20) को 109.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 99.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिमतसिंग्का सीड (196.55) को 208.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 188.00 रुपये का है। उन्होंने बंधन बैंक (510.35) को 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 500.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment