शेयर मंथन में खोजें

श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एसबीआई और इंद्रप्रस्थ गैस खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 09 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport), एसबीआई (SBI) और इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

सिमी ने कहा है कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट को 1240-1235 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1250-54, 1263, 1270 और 1279 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1230/1225 रुपये रखें।

एसबीआई के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 312/311 रुपये के करीब खरीदें और 310/309 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 315, 317 और 319/320 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

इंद्रप्रस्थ गैस के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 314/313 रुपये के करीब खरीदें और 309/307 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 318, 321 और 323/24 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"