एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (24 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए गृह फाइनेंस (GRUH Finance), रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life), स्टरलाइट टेक (Sterlite Technologies), सास्केन टेक (Sasken Tech) और एसीसी (ACC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने गृह फाइनेंस (297.70) को 309.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 288.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रिलायंस निप्पॉन लाइफ (188.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 197.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 183.00 रुपये होगा। स्टरलाइट टेक (207.35) को 215.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 202.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सास्केन टेक (705.90) को 725.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 694.00 रुपये का है। उन्होंने एसीसी (1661.65) को 1690.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1640.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)
Add comment