तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार, 22 मई के एकदिनी कारोबार में डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर खरीदने और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि डिविस लैब को 1695-1690 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1715, 1725 और 1740-1750 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1680/1675 रुपये रखें।इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 810-815 रुपये के करीब बेचें और 825/830 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 795,788, 775 और 768 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 मई 2019)
Add comment