एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 18 जून के एकदिनी कारोबार के लिए अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), हेक्सावेयर टेक (Hexaware Tech), प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates), इन्फोसिस (Infosys) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अपोलो टायर्स (199.95) को 210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 193.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हेक्सावेयर टेक (355.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 364.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 349.00 रुपये होगा। प्रेस्टीज एस्टेट्स (264.65) को 272.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 259.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस (740.55) को 749.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 735.00 रुपये का है। उन्होंने यस बैंक (116.15) को 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 113.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 जून 2019)
Add comment