एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार 25 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare), अवंती फीड्स (Avanti Feeds), हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies), कावेरी सीड (Kaveri Seed) और गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (Gujarat Narmada Valley Fertilisers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कैडिला हेल्थकेयर (253.95) को 263.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 248.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अवंती फीड्स (378.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 392.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 367.00 रुपये होगा। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (388.30) को 400.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 379.00.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कावेरी सीड (547.85) को 560.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 537.00 रुपये का है। उन्होंने गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (213.20) को 222.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 207.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)
Add comment