एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (13 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), आईटीसी (ITC), एस्कॉर्ट्स (Escorts), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और जीएनए एक्सेल्स (GNA Axles) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (292.50) को 305 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 282 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईटीसी (206.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 215 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 199 रुपये होगा। एस्कॉर्ट्स (1,373.85) को 1,420 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,335 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (565.75) को 588 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 550 रुपये का है। जीएनए एक्सेल्स (377.20) का शेयर 400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 360 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2021)
Add comment