एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (10 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard), नीलकमल (Nilkamal) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा केमिकल्स (571.15) को 598 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 893 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (888.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 905 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 877 रुपये होगा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (1,512.80) को 1,540 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,490 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने नीलकमल (1,727.05) को 1,770 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,695 रुपये का है। एशियन पेंट्स (2506.85) का शेयर 2,550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,474 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 फरवरी 2021)
Add comment